logo-image

स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, सोशल मीडिया पर शेयर किया Video

ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियों शेयर किया है.

Updated on: 06 May 2019, 12:19 PM

highlights

  • 17वें लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
  • स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

नई दिल्ली:

सोमवार को 17वें लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक वृद्ध महिला यह कहती नजर आ रही है कि जब वह वोट डालने पहुंची तो जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर कांग्रेस को वोट दिलाया गया. महिला का कहना है कि वह अपना वोट कमल यानी बीजेपी में देना चाहती थी लेकिन जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर पंजे के निशान के सामने वाला बटन दबवा दिया गया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बताया कि आखिर क्यों गठबंधन में सपा-बसपा के साथ नहीं आई कांग्रेस

वहीं इस मामले पर स्मृति ईरानी ने पत्रकारों को बताया कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को एक ट्विट किया है आशा है वे कार्रवाई करेंगे. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप भी लगाया है उन्होंने कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति की सजा मिलनी चाहिए या नहीं.