New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/06/pjimage-1-22.jpg)
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियों शेयर किया है.
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया video
सोमवार को 17वें लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक वृद्ध महिला यह कहती नजर आ रही है कि जब वह वोट डालने पहुंची तो जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर कांग्रेस को वोट दिलाया गया. महिला का कहना है कि वह अपना वोट कमल यानी बीजेपी में देना चाहती थी लेकिन जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर पंजे के निशान के सामने वाला बटन दबवा दिया गया.
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
Smriti Irani: I tweeted an alert to administration and EC(alleging booth capturing in Amethi), hope they take action. People of the country have to decide whether this kind of politics of Rahul Gandhi should be punished or not pic.twitter.com/v0hkw3HA6u
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बताया कि आखिर क्यों गठबंधन में सपा-बसपा के साथ नहीं आई कांग्रेस
वहीं इस मामले पर स्मृति ईरानी ने पत्रकारों को बताया कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को एक ट्विट किया है आशा है वे कार्रवाई करेंगे. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप भी लगाया है उन्होंने कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति की सजा मिलनी चाहिए या नहीं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau