शिवराज सिंह से राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करने में हुई चूक, अहसास होने पर दिया ऐसा जवाब

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो अपने ट्विटर पर साझा कर गए, जिसे काट-छांटकर (एडिट) करके तैयार किया गया था.

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो अपने ट्विटर पर साझा कर गए, जिसे काट-छांटकर (एडिट) करके तैयार किया गया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
शिवराज सिंह से राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करने में हुई चूक, अहसास होने पर दिया ऐसा जवाब

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो अपने ट्विटर पर साझा कर गए, जिसे काट-छांटकर (एडिट) करके तैयार किया गया था. अपनी चूक का अहसास होने पर चौहान ने फिर ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इतना झूठ बोलते हैं कि पता ही नहीं चलता कि कब क्या बोल रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- साध्वी पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले- 'गोडसे को देशभक्त बताना देशद्रोह है'

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'अरे! ये क्या ? राहुल जी, भाषण में ही सही, समय पर किसान कर्जमाफी न करने पर आखिरकार आपने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बदल ही दिए ! क्या बात है ? आप जैसे महान व्यक्ति ही ऐसे बड़े काम चुटकी में कर सकते हैं.' 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर बोला झूठ, अब बीजेपी लाई 'Rahulies'

इस ट्वीट के साथ शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को बता रहे हैं.

पहले ट्वीट के लगभग दो घंटे बाद चौहान को इस बात का पता चला कि यह वीडियो तो एडिट करके तैयार किया गया है तो उन्होंने फिर ट्वीट कर कहा, 'अभी मुझे किसी ने बताया कि ये वीडियो एडिटिंग कर बनाया गया है. प्रॉब्लम ये है कि राहुल जी इतना झूठ बोलते है कि पता ही नहीं चलता की वो कब क्या बोल रहे हैं.' 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : हनी ट्रैप में फंस कर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था भारतीय सेना का जवान, ऐसे हुआ गिरफ्तार

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार को घेरे हुए हैं. वो कांग्रेस की कर्जमाफी को घोटाला बता रहे हैं. जबकि कांग्रेस सरकार उनके भाई तक का कर्जमाफ करने का दावा कर रही है.

यह वीडियो देखें

shivraj-singh-chauhan rahul gandhi Shivraj Singh Chauhan share Rahul Gandhi edit video Shivraj Singh Chauhan realized the mistake Rahul Gandhi edit video
Advertisment