Advertisment

शिवराज सिंह चौहान ने 'दीदी' को दी चेतावनी, बोलेे- संभल जाओ वर्ना...

इसी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और एसपी-बीएसपी को एक खास सलाह भी दी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
शिवराज सिंह चौहान ने 'दीदी' को दी चेतावनी, बोलेे- संभल जाओ वर्ना...
Advertisment

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'नायडू इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करते है कि-'चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी' बनकर लौटे.

चौहान ने चंद्रबाबू नायडू पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी बनकर लौटे.' आपने (नायडू) मोदीजी को हटाने के लिए दिन-रात उठापटक की लेकिन देश की जनता के दिलों में मोदीजी बसते हैं और वहां से उन्हें कोई नहीं हटा सकता .'

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को दी ये खास सलाह

इसके साथ ही चौहान ने एक ट्वीट में सलाह देते हुए लिखा, 'कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता वंशवाद की राजनीति से बाहर निकलें वर्ना इतना बड़ा इतिहास रखने वाली पार्टी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के कारण अब लगातार दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष बनाने की हैसियत में नहीं है.'

अन्य एक ट्वीट में चौहान ने सलाह देते हुए लिखा, 'जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जातिवाद और वंशवाद के एजेंडे को बुरी तरह नकारा है. मेरी तो यही सलाह है कि लोगों को बांटने की राजनीति अब छोड़ दीजिए. इसकी जगह जनकल्याण और विकास की राजनीति कीजिए, फायदे में रहेंगे.'

चौहान ने ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, 'ममता दीदी, लोकतंत्र में गुंडातंत्र का उपयोग और हिंसा छोड़ें. जिस तरह हार को निकट देखकर आपने बौखलाते हुए हिंसा की राजनीति की, उसे पश्चिम बंगाल कि जागरूक जनता ने नकार दिया. दीदी, संभल जाओ वर्ना..'

बता दें, बीजेपी और एनडीए को देश में 352 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते मे 29 में से 28 सीटें आई है.

shivraj-singh-chauhan Loksabha Elections 2019 congress Loksabha Elections Results 2019 Mamata Banerjee BJP Win
Advertisment
Advertisment
Advertisment