कलेक्टर को पिट्ठू कहने पर विवाद बढ़ता देख शिवराज सिंह चौहान ने दी ये सफाई

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति न दिए जाने पर जिलाधिकारी को पिट्ठू कहा था.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति न दिए जाने पर जिलाधिकारी को पिट्ठू कहा था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कलेक्टर को पिट्ठू कहने पर विवाद बढ़ता देख शिवराज सिंह चौहान ने दी ये सफाई

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति न दिए जाने पर जिलाधिकारी को पिट्ठू कहा था. इस बयान के तूल पकड़ने पर गुरुवार को शिवराज ने सफाई दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्विट्जरलैंड दौरे पर सरकार ने खर्च किए 1.58 करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई कस्बे में जनसभा को संबोधित करने गए थे, जहां से उनके हेलिकॉप्टर को जिला प्रशासन के निर्देश पर पांच बजे से पहले रवाना कर दिया गया। इस पर चौहान ने सड़क मार्ग का सहारा लिया. इस मौके पर चौहान ने प्रशासन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी थी, 'ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा.'

यह भी पढ़ें- 'हिंदू आतंकवाद' कहकर देश में खलबली मचा देने वाले दिग्विजय सिंह को किसने बताया आतंकी

शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करने का फैसला किया है, साथ ही उन पर प्रशासन को धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं चौहान ने गुरुवार को कहा, उनकी सभाओं को प्रभावित करने के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें हेलिकॉप्टर का उपयोग नहीं करने दिया. शाम पांच बजे के बाद हेलिकॉप्टर का उपयोग करने से रोका गया. इस मामले पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से जिलाधिकारी की शिकायत की है.'

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

shivraj-singh-chauhan chhindwada collector Loksabha Elections 2019 madhya-pradesh Shivraj Singh called Pittu
Advertisment