शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश में मिले भारी बहुमत को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू पर तंज कसते हुए कहा चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी बनकर लौटे.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: जानिए मध्य प्रदेश में कौन हारा और कौन जीता, देखें पूरी लिस्ट
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नायडू का वइस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करता है कि- 'चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी' बनकर लौटे.' चौहान ने कहा कि आपने (नायडू) मोदीजी को हटाने के लिए दिन-रात उठापटक की, लेकिन देश की जनता के दिलों में मोदीजी बसते हैं और वहां से उन्हें कोई नहीं हटा सकता.
चन्द्रबाबू नायडू जी -
'चौबेजी छब्बेजी बनने निकले थे, लेकिन दुबेजी बनकर लौटे!'
आपने मोदीजी को हटाने के लिए दिन-रात उठापटक की लेकिन देश की जनता के दिलों में मोदीजी बसते हैं और वहाँ से उन्हें कोई नहीं हटा सकता!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2019
चौहान ने एक ट्वीट में सलाह देते हुए लिखा, 'कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता वंशवाद की राजनीति से बाहर निकलें वर्ना इतना बड़ा इतिहास रखने वाली पार्टी का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के कारण अब लगातार दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष बनाने की हैसियत में नहीं है.'
सलाह -
कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता वंशवाद की राजनीति से बाहर निकलें वर्ना इतना बड़ा इतिहास रखने वाली पार्टी का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा!
कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के कारण अब लगातार दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष बनाने की हैसियत में नहीं है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2019
यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: छत्तीसगढ़ में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट
अन्य एक ट्वीट में चौहान ने सलाह देते हुए लिखा, 'जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जातिवाद और वंशवाद के एजेंडे को बुरी तरह नकारा है. मेरी तो यही सलाह है कि लोगों को बांटने की राजनीति अब छोड़ दीजिए. इसकी जगह जनकल्याण और विकास की राजनीति कीजिए, फायदे में रहेंगे.'
सलाह -
जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के जातिवाद और वंशवाद के एजेंडे को बुरी तरह नकारा है! मेरी तो यही सलाह है कि लोगों को बाँटने की राजनीति अब छोड़ दीजिये! इसकी जगह जनकल्याण और विकास की राजनीति कीजिये, फायदे में रहेंगे!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, 'ममता दीदी, लोकतंत्र में गुंडातंत्र का उपयोग और हिंसा छोड़ें. जिस तरह हार को निकट देखकर आपने बौखलाते हुए हिंसा की राजनीति की, उसे पश्चिम बंगाल कि जागरूक जनता ने नकार दिया. दीदी, संभल जाओ वर्ना.'
चेतावनी -
ममता दीदी, लोकतंत्र में गुण्डातंत्र का उपयोग और हिंसा छोड़ें। जिस तरह हार को निकट देखकर आपने बौखलाते हुए हिंसा की राजनीति की, उसे पश्चिम बंगाल कि जागरूक जनता ने नकार दिया। दीदी, संभल जाओ वर्ना...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2019
यह भी पढ़ें-
बता दें कि भाजपा और एनडीए को देश में 352 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा के खाते मे 29 में से 28 सीटें आई है.
Source : IANS