दिग्‍विजय सिंह ने बोला हमला, कहा- शिवराज सिंह और उनका परिवार घोटालों में लिप्‍त था

उन्‍होंने कहा- मैं 15 साल पहले चुनाव लड़ा था. मेरा गृह क्षेत्र राजगढ़ है मगर कमलनाथ जी ने कहा कि जहां कांग्रेस कमज़ोर है, वहां से चुनाव लड़ें.

उन्‍होंने कहा- मैं 15 साल पहले चुनाव लड़ा था. मेरा गृह क्षेत्र राजगढ़ है मगर कमलनाथ जी ने कहा कि जहां कांग्रेस कमज़ोर है, वहां से चुनाव लड़ें.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिग्‍विजय सिंह ने बोला हमला, कहा- शिवराज सिंह और उनका परिवार घोटालों में लिप्‍त था

दिग्‍विजय सिंह, कांग्रेस नेता (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला. उन्‍होंने कहा- शिवराज सिंह और उनका परिवार राज्‍य में घोटालों में लिप्‍त था. इसलिए जनता ने उन्‍हें मजा चखाया. उन्‍होंने कहा- राहुल गांधी और कमलनाथ का आभारी हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे भोपाल से प्रत्‍याशी बनाया. 

Advertisment

दिग्‍विजय सिंह ने बताया, भोपाल से शंकर दयाल शर्मा भी सांसद रहे थे, जो बाद में राष्‍ट्रपति बने थे. भोपाल को बनाने में किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो शंकर दयाल शर्मा को. उन्‍होंने कहा- मैं 15 साल पहले चुनाव लड़ा था. मेरा गृह क्षेत्र राजगढ़ है मगर कमलनाथ जी ने कहा कि जहां कांग्रेस कमज़ोर है, वहां से चुनाव लड़ें. मैंने कहा- चुनौती को स्‍वीकार करना मेरी आदत रही है. 1977 में मैं पहली बार चुनाव लड़ा.

जिसने भी मुझपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, मैंने उन्हें कोर्ट में घसीटा. स्वर्गीय पटवा जी ने मेरे ख़िलाफ़ कोर्ट से केस वापस ले लिया था. 15 साल तक बीजेपी की सरकार मेरे ख़िलाफ़ सबूत ढूंढती रही मगर आज तक एक आरोप साबित नहीं कर पाए.

शिवराज सिंह और उनका परिवार घोटालों में लिप्त था. मैंने कहा- मेरे ख़िलाफ़ कोर्ट में केस कर दो मगर कोई नहीं आज तक कर पाया. मुझे बंटाधार कहते हैं पर मैं चुनौती देता हूं कि मेरे दस साल और बीजेपी के 15 साल के शासन की तुलना कर लें. उन्‍होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां तक पढ़े हैं यह भी नहीं बताते. मोदी जी ने दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने की बात कही थी लेकिन अकेले नोटबंदी के बाद देश में हजारों नौकरियां खत्‍म हो गईं.

Source : Shubham Gupta

shivraj singh chauhan and his family were doing scam in madhya pradesh digvijay singh says
Advertisment