शिवपाल यादव की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, EC ने आवंटित किया 'चाबी'

समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) बनाने वाले शिवपाल यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें चाबी चुनाव चिन्ह दिया है.

समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) बनाने वाले शिवपाल यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें चाबी चुनाव चिन्ह दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
शिवपाल यादव की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, EC ने आवंटित किया 'चाबी'

शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) बनाने वाले शिवपाल यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें चाबी चुनाव चिन्ह दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के बाद समाजवादी पार्टी में कलह हुई थी जिसका नतीजा हुआ कि शिवपाल यादव ने खुद को एसपी से अलग करके पीएसपी-एल बना ली.

Advertisment

लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव किसी पार्टी के साथ गठजोड़ करेंगे अभी तय नहीं है. लेकिन एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद अकेले पड़े कांग्रेस का हाथ शिवपाल यादव की पार्टी थाम सकती है. इसका इशारा भी उन्होंने रविवार(13 जनवरी) को दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस से बात नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी सेकुलर पार्टी हैं, जिसमें से एक कांग्रेस भी है. अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें : बिहार : सत्ताधारियों ने किया दही-चूड़ा भोज, राबड़ी आवास पर रहा सन्नाटा

बता दें कि 12 जनवरी को एसपी-बीएसपी ने औपचारिक ऐलान किया कि दोनों पार्टियां यूपी की 38-38 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया. कांग्रेस ने कहा कि वो यूपी के 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी को हराने में जो भी हमारे साथ आएगा उसका स्वागत किया जाएगा. यह किसी एक की लड़ाई नहीं बल्कि भारत को एक रखने के लिए सिद्धांतों की लड़ाई है.

Source : News Nation Bureau

election commission Shivpal Yadav Pragatisheel Samajwadi Party loksabha election 2019 chaabi symobol
      
Advertisment