मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर इनकी है कांग्रेस पार्टी, मध्य प्रदेश में बोले शत्रुध्न सिन्हा

बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर इनकी है कांग्रेस पार्टी, मध्य प्रदेश में बोले शत्रुध्न सिन्हा

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस इन महापुरुषों और नेताओं की पार्टी हैं, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

Advertisment

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ये कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार बल्लभभाई पलेट, जवाहरलाल नेहरू से लेकर मोहम्मद अली जिन्ना, स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गाधी और राहुल गांधी की पार्टी है, जिन्होंने देश के विकास, तरक्की और आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं कांग्रेस में आया हूं तो अब मुड़ कर वापस नहीं जाऊंगा.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने एक शायरी कहते हुए कहा, कुछ तो मजबूरियां तो रहेंगी ऐसे तो कोई बेवफा नहीं होता है.

Lok Sabha Seats in Madhya Pradesh Jawaharlal nehru Shatrughan Sinha Mohd Ali Jinnah Mahatma Gandhi Congress family General Election 2019 lok sabha election 2019 Sardar Patel
Advertisment