भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से मुलाकत की और औपचारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लखनऊ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी होंगी और 18 अप्रैल को नामांकन भरेंगी.
Advertisment
Lucknow: Shatrughan Sinha's wife Poonam Sinha joins Samajwadi Party in presence of Dimple Yadav. pic.twitter.com/sgFg3C5oRm
सपा सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पूनम सिन्हा जी (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) लखनऊ से सपा-बसपा-रालोद की उम्मीदवार होंगी. वह 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी. मेहरोत्रा जी ने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि अपने उम्मीदवार को यहां से न उतारे ताकि भाजपा को हराया जा सके.
Ravidas Mehrotra, SP: Poonam Sinha ji (wife of Shatrughan Sinha) will be the SP-BSP-RLD candidate from Lucknow. She will file nomination on April 18. We appeal to the Congress that do not field your candidate from here so that BJP can be defeated. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/Xp2y3M6Wz1
65 साल की पूनम सिन्हा शुरूआती दौर में कुछ बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी थी लेकिन साल 1980 में शत्रुघ्न सिन्हा से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे से पूरी तरह किनारा कर लिया था. लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने आशुतोष गोवारीकर की फिल्म जोधा अकबर से बॉलीवुड में वापसी की थी.
गौरतलब है कि लखनऊ सीट पर 6 मई को मतदान होगा. बीजेपी का गढ़ माने जानी वाली इस सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं. उन्होंने मंगलवार को ही रोड शो करने के बाद नामांकन दाखिल किया.