कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी पर किया वार, कहा-आप सीधे हो जाएं

बीजेपी छोड़ने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार किया.उन्होंने कहा कि इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं.

बीजेपी छोड़ने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार किया.उन्होंने कहा कि इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी पर किया वार, कहा-आप सीधे हो जाएं

शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. बीजेपी छोड़ने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माननीय आउटगोइंग सरजी (पीएम मोदी), अपने भाषणों के बाद अपनी वाहवाही कराने के लिए चैनलों और प्रायोजित जनता के पीछे पैसे खर्च करना बंद कीजिए. आपके भाषण में हमेशा से तथ्यों की कमी रही है.

Advertisment

अपने दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न ने कहा, 'इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं. आपके द्वारा किए जाने वाले ईवीएम गड़बड़ी और आपके घमंड के बावजूद मैं आपका हितैषी हूं. अब इस ऐन मौके पर मैं आपसे एक निवेदन करना चाहूंगा कि आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें.'

पीएम मोदी को सलाह देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पेड न्यूज चैनल पर ना जाए औ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रवीश कुमार और प्रसून वाजपेयी जैसे पत्रकारों से रूबरू हो. इन पत्रकारों को खरीदा नहीं जा सकता और वह आपसे राष्ट्र की रुचि से जुड़े सही सवाल पूछेगें. ऐसे प्रेस के पास जाना चाहिए जो चमचे ना हो और जिन्हें चुप नहीं कराया जा सकता.

बता दें कि बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

Shatrughan Sinha congress lok sabha election 2019 BJP PM Narendra Modi
Advertisment