logo-image

मतदान का दूसरा चरण: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, वो सबकुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है

2019 में 56 सीटों पर एनडीए, 25 पर यूपीए और 7 पर अन्य प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया था, जिसका परिणाम पार्टी को मिला था.

Updated on: 26 Apr 2024, 01:25 PM

नई दिल्ली:

Second Phase of Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी के साथ ही केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में चुनाव संपन्न हो जाएगा. इस चरण में 15.88 करोड़ मतदाता 1202 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. आज हो रहे मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है. इसमें राहुल गांधी समेत मोदी सरकार के 5 मंत्री गजेंद्र शेखावत, हेमा मालिनी, राजीव चंद्रशेखर  और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी.  दूसरे चरण के बाद कुल 190 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएगा. चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे. 

आज हो रही वोटिंग में 88 में 53 सीटें सिर्फ पांच राज्यों की हैं. इशमें केरल में 20, कर्नाटक-14, राजस्थान-13, उत्तर प्रदेश-8 महाराष्ट्र-8 मध्य प्रदेश-7 , बिहार -5, असम-5, छत्तीसगढ़-3, पश्चिम बंगाल-3 मणिपुर-1, त्रिपुरा-1 और जम्मू कश्मीर-1 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. 

2019 में 25 पर बीजेपी, 7 पर यूपीए की जीत

2019 में 56 सीटों पर एनडीए, 25 पर यूपीए और 7 पर अन्य प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया था, जिसका परिणाम पार्टी को मिला था. पार्टी ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया था. पार्टी ने इस बार इस आंकड़ा को बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. पार्टी को उम्मीद है कि दूसरे चरण के चुनाव में इस बार पार्टी को अधिक सीटें हासिल होंगी. 

क्या है वोटिंग ट्रेंड

इन 88 सीटों में से 18 पर भाजपा और 8 पर कांग्रेस लगातार तीन बार से जीत दर्ज करती आ रही है. वोटिंग ट्रेंड की बात करें 2019 में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 73% मतदान हुआ था. इसमें भाजपा 51 सीटें जीती थी और 19 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं. वहीं, 2014 में 71% और 2009 में 63% वोटिंग हुई थी. 2014 में भाजपा ने 42 सीटें जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि, 2009 में भाजपा 26 और कांग्रेस 36 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 

अगर दूसरे चरण की इन 88 सीटों पर पिछले तीन चुनावों पर नजर डाले तो 18 सीटें ऐसी हैं जहां पर भाजपा तीन बार से जीत दर्ज करती आ रही हैं. वहीं, 8 सीटों पर कांग्रेस विजय हो रही है.