लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटर अपना गुस्सा नेताओं पर उतार रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के साथ और उनकी जनसभा में कुछ न कुछ बवाल हो ही रहा है. आज उनकी एक जनसभा में कार्यकर्ताओं के बीच ही जमकर मारपीट हो गई.
गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार देर रात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों ने एक व्यक्ति को गिरा-गिराकर पीटा. हालांकि, हार्दिक पटेल के समर्थकों ने जिस व्यक्ति को मारा, उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक शख्स ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ा था. घटना उस समय हुई, जब वह बलदाणा गांव में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर इस घटना का आरोप लगाया है. हार्दिक पटेल का कहना है कि बीजेपी उन्हें मरवाने की कोशिश कर रही है.