हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लटकों-झटकों की ही तरह भारतीय जनता पार्टी में उनकी ज्वाइनिंग की औपचारिक घोषणा भी पल में तोला पल में माशा जैसी साबित हो रही है. रविवार रात दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से सपना की एक और मुलाकात हुई, लेकिन बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बारे में कोई स्पष्ट ऐलान या संकेत नहीं मिला. यह तब है जब मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले सपना चौधरी की बीजेपी में ज्वाइनिंग 30 मार्च तक होने की बात कही थी.
यह भी पढ़ेंः घूंघट ओढ़कर सपना चौधरी ने लगाया ठुमका, जबरदस्त है उनका ये अंदाज
'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रहीं सपना को लेकर सियासी पारा कुछ दिन पहले तब चढ़ा जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उनके साथ एक फोटो टि्वटर पर शेयर किया. इस ट्वीट के आलोक में माना जा रहा था कि सपना कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. साथ ही यह कयास भी लगने लगे कि सपना मथुरा में हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कांग्रेस ने दिखाए सबूत
यह दीगर बात है कि इस मसले में नाटकीय मोड़ अगले ही दिन आ गया, जब सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया. उसी दिन शाम को उनकी बीजेपी दिल्ली प्रभारी मनोज तिवारी से मुलाकात की फोटो वायरल हो गई. तब से चर्चा जोरों पर है कि सपना बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. यह अलग बात है कि उनकी ज्वाइनिंग की तारीख हर बार आगे बढ़ती जा रही है. पहले मनोज तिवारी ने कहा था कि सपना 30 मार्च तक बीजेपी ज्वाइन कर लेंगी.
यह भी देखेंः सपना का कांग्रेस को झटका, बीजेपी में जाने की अटकलें
हालांकि 30 मार्च निकल गई और सपना बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल नहीं हुईं. ऐसे में सपना चौधरी के प्रशंसकों समेत राजनीतिक पंडितों को इस तारीख का बेसब्री से इंतजार है. यह अलग बात है कि मनोज तिवारी ने फिर एक बयान जारी कर दिया कि सपना चौधरी के पार्टी में शामिल होने को लेकर खासा कौतुहल है. सपना बीजेपी में शामिल होने की तारीख अब खुद तय करेंगी.
इस कड़ी में जब रविवार रात मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी की मुलाकात हुई, तो माना गया कि बीजेपी में सपना के शामिल होने की घोषणा रस्मी भर रह गई है, लेकिन इस बाबत कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली लोकसभा का नोटीफिकेशन जारी होने से पहले यानी 16 अप्रैल से पहले सपना चौधरी बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो जाएंगी. और जब तक इसकी विधिवत घोषणा नहीं होती, तब तक सपना चौधरी की बीजेपी में ज्वाइनिंग की खबर सेंसेक्स की तरह राजनीतिक पारे को ऊपर-नीचे करती रहेगी.
Source : News Nation Bureau