नामांकन के दौरान मनोज तिवारी के साथ रहीं सपना चौधरी ने बीजेपी को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए भोजपुरी सुपर स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
नामांकन के दौरान मनोज तिवारी के साथ रहीं सपना चौधरी ने बीजेपी को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

हरियाणी डांसर सपना चौधरी (ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए भोजपुरी सुपर स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ हरियाणी डांसर सपना चौधरी भी मौजूद रहीं. मनोज तिवारी के नामांकन के बाद सपना चौधरी ने बीजेपी को लेकर ये बड़ी बातें कहीं.

Advertisment

बीजेपी ने रविवार देर रात लिस्ट जारी कर मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया. इसके दूसरे ही दिन सोमवार को मनोज तिवारी ने रोड शो के बाद नामांकन किया. रोड शो के दौरान गाड़ी में उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और सपना चौधरी भी मौजूद थीं. इस दौरान हरियाणी डांसर ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं अभी बीजेपी में नहीं शामिल हुई हूं. मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसलिए मैं यहां आई हूं.

मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित मैदान में हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि पिछले दिनों सपना चौधरी के राजनीति में कदम रखने की बात चल रही थी. कांग्रेस में शामिल होने की सपना चौधरी का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था, लेकिन बाद में सपना ने इस बात से इनकार कर दिया था. हालांकि, मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी की फोटो अक्सर मीडिया में आती रहती है.

North East Delhi candidates Manoj tiwari nomination Actor Dancer Sapna Chaudhary General Election 2019 BJP leader Manoj Tiwari lok sabha election 2019 Sapna Chaudhary election campaigning
      
Advertisment