/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/08/Sanjay-Nirupam-96.jpg)
संजय निरुपम
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इस समय सियासी महासंग्राम छिड़ा हुआ है. अपनी जीत पक्की करने के लिए हर दल सभी तरीकों का जमकर इस्तेमाल कर रहा है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बेतुके और विवादित बयान सुनने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में अब नया नाम जुड़ गया है कांग्रेस (Congress) नेता संजय निरुपम का. निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. मंगलवार को वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को औरंगजेब का आधुनिक अवतार बता डाला.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'यहां आकर के मुझे महसूस होता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं. क्योंकि वाराणसी (Varanasi)में कॉरिडोर के नाम पर जिस तरीके से सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया मोदी जी के इशारे पर और जिस तरीके से मोदीजी के इशारे पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का फीस लगाया गया है, फाइन लगाया गया है, चार्ज लगाया गया है, वह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.'
#WATCH Sanjay Nirupam, Congress, in Varanasi: I feel that the person that people here have chosen- that Narendra Modi is actually the modern incarnation of Aurangzeb. (07.05.2019) pic.twitter.com/u6x0UsgU3D
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2019
संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने आगे कहा, 'औरंगजेब काशी की गलियों में गुंडागर्दी करने के लिए उतरा था. हमारे मंदिरों को तोड़ने का दुस्साहस किया था. तभी काशी के नागरिकों ने अपने मंदिरों को बचाया था. कभी औरंगजेब ने जजीया कर लगाया और हिंदुओं पर अत्याचार किया था, तब हिंदुओं ने विरोध किया था. आज दिख रहा है 'जो हिंदू हित की बात करेगा, हिंदुस्तान पर राज करेगा' की बात करने वाले नरेंद्र मोदी हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के मंदिर के लिए जजीया कर लगा रहे हैं. ऐसे आधुनिक औरंगजेब की मैं निंदा करता हूं.'
यह भी पढ़ें- 'चौकीदार चोर है' पर राहुल गांधी ने फिर बिना शर्त मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट से बोले- अब मामले को बंद कर दीजिए
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) पर की गई टिप्पणी के बाद से ही कांग्रेस उन पर हमलावर है. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सीधे निशाने पर ले लिया है. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी. उन्होंने महाभारत का प्रसंग सुनाते कहा था 'इतिहास गवाह है कि इस देश ने कभी अहंकार बर्दाश्त नहीं किया है. ऐसा अहंकर दुर्योधन में भी था. भगवान कृष्ण जब दुर्योधन को समझाने गए तो उनको बंदी बनाने की कोशिश थी.' इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता भी पढ़कर सुनाई थी.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau