मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं अखिलेश यादव !

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि इस चुनाव में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनें.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि इस चुनाव में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनें.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं अखिलेश यादव !

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि इस चुनाव में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) देश के प्रधानमंत्री बनें. इस बात का उन्होंने संकेत भी दिया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले. वह देश के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और इस पद पर बैठने के योग्य भी हैं. मैं उन लोगों में शामिल हूं जो देश में नया प्रधानमंत्री चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो.'

यह भी पढ़ें-

सपा मुखिया ने कहा, 'हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है. जब अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे, तब पार्टी प्रधानमंत्री पद के बारे में तय करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'अच्छा होगा, यदि नेताजी को यह सम्मान मिलता है, लेकिन मुझे लगता है, वह संभवत प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.'

इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें प्रियंका ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वोट काटने के लिए कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने उनके दावे को नकारते हुए कहा कि लोग उनके साथ नहीं हैं ऐसे में यह एक बहाना है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. किसी भी पार्टी ने ऐसा नहीं किया.'

यह भी पढ़ें-

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस ने हर लोकसभा क्षेत्र में अपना सबसे मजबूत प्रत्याशी खड़ा किया है. इससे लगता है कि कांग्रेस (Congress) यूपी में फिर से खड़ा होने के लिए जोरदार प्रयास कर रही है.

पत्नी डिंपल यादव (Dimpal Yadav) के गैर बीजेपी सरकार में मंत्री बनने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा, 'मेरी इच्छा है कि पहले वह बड़े अंतराल से कन्नौज से जीत दर्ज करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) ओपी सिंह तो डिंपल यादव को हराने के लिए पूरा जोर लगा चुके हैं.'

बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने इन दोनों पार्टियों को एक-दूसरी की A और B टीम बताया. उन्होंने कहा, 'दोनों ही सबसे पुराने दल हैं तो यह किसी नए को उभरते देखना ही नहीं चाहते हैं. इन दोनों दलों में कोई फर्क नहीं है. लगातार दस साल तक राज करने वाली कांग्रेस अब दस साल तक बीजेपी को सत्ता में देखना चाहती है. कांग्रेस ने ही बीजेपी को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिक्षा दी है.'

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

BJP congress Akhilesh Yadav Uttar Pradesh mulayam-singh-yadav priyanka-gandhi Samajwadi Party President Akhilesh Yadav on Priyanka Gandhi
      
Advertisment