लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को दिया झटका, नहीं मानी अपर्णा से जुड़ी ये बड़ी बात

नई सूची के अनुसार, गोंडा सीट से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बाराबंकी से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क सपा उम्मीदवार घोषित किया गया है.

नई सूची के अनुसार, गोंडा सीट से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बाराबंकी से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क सपा उम्मीदवार घोषित किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को दिया झटका, नहीं मानी अपर्णा से जुड़ी ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी की चौथी लिस्‍ट में अपर्णा यादव का नाम नहीं

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) : सैफई परिवार के एक और सदस्य के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं खत्म हो गई है. अपर्णा यादव के संभल से चुनाव लड़ने की संभावनाएं अब खत्‍म हो गई हैं. पार्टी ने संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया है .समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. चौथी सूची में 4 और उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है. नई सूची के अनुसार, गोंडा सीट से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बाराबंकी से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क सपा उम्मीदवार घोषित किया गया है. समाजवादी पार्टी अब तक 15 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः पुलवामा की आड़ में अपनी विफलता पर पर्दा डाल रही मोदी सरकार : मायावती

समाजवादी पार्टी की चौथी लिस्‍ट को देखें तो इससे तय हो गया है कि सैफई परिवार के एक और सदस्य यानी अपर्णा यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं खत्‍म हो गई हैं. अपर्णा यादव के संभल से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब पार्टी ने संभल सीट से शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें ः सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ लखनऊ मेट्रो में सफर का लिया आनंद

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं , फिरोजाबाद से अक्षय यादव , इटावा (सुरक्षित सीट) कमलेश कठेरिया, बहराइच (सुरक्षित सीट) शब्बीर वाल्मिकि और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित सीट) से भाईलाल कोल को टिकट दिया गया था.

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी, सपा-बसपा ने हमें 2 सीटें दी हैं, हम भी 2 सीटें दे देंगे: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

पार्टी की दूसरी सूची में तीन प्रत्याशियों का नाम शामिल था. जिसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी शामिल थीं. वह कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, पूर्वी वर्मा को खीरी से, उषा वर्मा को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें ः General Election 2019: सपा के गढ़ बदायूं में आसान नहीं BJP की राह

तीसरी सूची (Samajwadi Party Third List) में दो प्रत्याशियों का नाम थे पार्टी ने हाथरस से रामजी लाल सुमन को टिकट दिया है. वहीं मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र एस बिंद को मैदान में उतारा है.

लोकसभा चुनाव 2019 ः अब तक सपा की ओर से घोषित प्रत्याशी 

     लोस सीट    प्रत्याशी

  • मैनपुरी - मुलायम सिंह यादव
  • कन्नौज - डिम्पल यादव
  • बदायूं - धर्मेंद्र यादव
  • कैराना - तबस्सुम हसन
  • गोंडा - विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह
  • संभल - शफीकुर्र रहमान
  • बाराबंकी - राम सागर रावत
  • फिरोजाबाद - अक्षय यादव
  • बहराइच - शब्बीर वाल्मीकि
  • रॉबर्ट्सगंज - भाईलाल कोल
  • इटावा - कमलेश कठेरिया
  • खीरी - पूर्वी वर्मा
  • हरदोई - उषा वर्मा
  • हाथरस - रामजी लाल सुमन
  • मिर्जापुर - राजेंद्र एस बिंद

Source : Harendra Chaowdhary

samajvadi party declares 4th list for loksabha election 2019 4 names declared
Advertisment