सलमान खुर्शीद ने माना, मौजूदा हालात में कांग्रेस का अकेले दम पर सत्ता में आना मुश्किल

मौजूदा हालात में कांग्रेस का अकेले दम पर सत्ता में आना मुश्किल है, लेकिन 'कांग्रेस को रोकने की कीमत पर' विपक्षी महागठबंधन नहीं बनना चाहिए. ऐसा मानना है कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
370 पर पाकिस्तान के फैसलों पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिया ये जवाब

सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

मौजूदा हालात में कांग्रेस का अकेले दम पर सत्ता में आना मुश्किल है, लेकिन 'कांग्रेस को रोकने की कीमत पर' विपक्षी महागठबंधन नहीं बनना चाहिए. ऐसा मानना है कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का. खुर्शीद ने कहा कि 2019 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए सहयोगियों को त्याग करने और तालमेल बिठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमारे सभी नेताओं ने साफ कर दिया है कि देश की सरकार को बदलने के लिए गठबंधन की जरूरत है. गठबंधन को मूर्त रूप देने के लिए चाहे जिस त्याग, तालमेल और बातचीत की जरूरत हो, कांग्रेस करने के लिए तैयार है.'

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'लेकिन अच्छा यहीं रहेगा कि अन्य पार्टियों का भी रुख ऐसा ही हो. गठबंधन कांग्रेस को रोकने के लिए नहीं होना चाहिए, गठबंधन बीजेपी को हटाने के लिए होना चाहिए और हम किसी भी चीज के लिए तैयार हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या अकेले के दम पर कांग्रेस का सत्ता में आना संभव है, इस पर खुर्शीद ने कहा, 'निश्चित तौर पर आज यह मुश्किल है.' उन्होंने कहा, 'यदि यह उद्देश्य है तो हमें पांच साल काम करना होगा. क्योंकि आप तीन साल तक गठबंधन की दिशा में काम करके अचानक यह नहीं कह सकते कि हम जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे. आपको पांच साल लड़ना होगा. आज हम गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे कि गठबंधन सफल हो.'

खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसे पूरे देश से सीटें मिलती हैं और अन्य सभी पार्टियों को अपने-अपने राज्यों से सीटें मिलती हैं. पूर्व विदेश मंत्री का यह बयान तब आया है, जब विपक्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटा है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया, जिससे महागठबंधन बनने की उम्मीदों को झटका लगा है.

समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. खुर्शीद ने कहा कि महागठबंधन का मकसद मोदी सरकार को मात देना है. उन्होंने कहा, 'यदि महागठबंधन में शामिल होने वाले दल इस मकसद को भूलेंगे तो निश्चित तौर पर यह नहीं बन पाएगा और यह हर पार्टी एवं देश का नुकसान होगा.' खुर्शीद ने उम्मीद जताई कि बीएसपी महागठबंधन में लौट आएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के मुद्दे लोकसभा चुनावों से अलग होते हैं.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election BSP Rajshathn General Election 2019 chhattisgarh madhya-pradesh BJP Salman Khursheed news election SP Salman Khursheed congress-news govt Akhilesh Yadav Mahagathbandhan
      
Advertisment