भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय पर हमला बोला है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, दिग्विजय के जीवन में हिंदुत्व नहीं है. धर्म जीता है और जीतेगा दिग्विजय सिंह का दोहरा चेहरा है जो असलियत में कुछ और है और दिखाई कुछ और देता है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए वो 23 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
इसके पहले आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था. जब साध्वी प्रज्ञा से पूछा गया कि अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर आपको कोई अफसोस है या नहीं, इस सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'ढांचा गिराने का अफसोस क्यों होगा, उस पर तो हम गर्व करते हैं. राम के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उन्हें हमने हटा दिया. इससे हमारे देश का स्वाभिमान जागा है और हम भव्य राम मंदिर मनाएंगे'.
Source : News Nation Bureau