/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/08/pjimage-4-14.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे हाईप्रोफाइल सीट भोपाल में मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है. इस महासंग्राम में हर रोज नए सियासी समीकरण बन रहे हैं. ऐसे में देशभर की नजरें भोपाल पर आकर टिक गई हैं. भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के समर्थन में बुधवार को साधु-संतों की टोली सड़कों पर उतरी है. वे भोपाल की सड़कों पर घूमकर सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित है', किसने लगाए पीएम मोदी के 'गांव' में पोस्टर
राजधानी में बुधवार को साधु-संतों ने पूजा-अर्चना कर पुराने भोपाल में रोड शो शुरू किया. साधु संतों की इस टोली का नेतृत्व कंप्यूटर बाबा कर रहे हैं। इस रोड शो में दिग्विजय सिंह भी साथ में हैं. रोड शो में शामिल साधु-संतों के हाथ में भगवा और कांग्रेस का झंडा भी है। यह रोड शो पीरगेट सहित भोपाल (Bhopal) की संकरी गलियों से होकर गुजर रहा है.
Bhopal: #Visuals from the roadshow of Computer Baba and Digvijay Singh (Congress candidate from Bhopal Parliamentary constituency). #MadhyaPradeshpic.twitter.com/iovEGWJuxS
— ANI (@ANI) May 8, 2019
यह भी पढ़ें- दुर्योधन नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तो जल्लाद है जल्लाद, राजद नेता राबड़ी देवी का विवादित बयान
कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) का कहना है, 'सिंह को जिताने साधु-संत भोपाल आए हैं. इस रोड शो में शामिल होने देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत पहुंचे हैं.'
इससे पहले मंगलवार को राजधानी में जमा हुए साधुओं ने कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में हठयोग किया था. इस मौके पर दिग्विजय सिंह भी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे थे और हवन कुंड में आहूति दी थी.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS