लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र में किए गए ये 10 बड़े वादे

कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र में किए गए ये 10 बड़े वादे

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का माहौल है. कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आरजेडी (RJD) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. आरजेडी के घोषणापत्र में ये 10 महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं.

Advertisment
  1. ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को 6 से 10 डेसिमल जमीन देने का वादा.
  2. निजी क्षेत्र की नौकरियों में दलितों, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और अन्य गरीबों के आरक्षण को सुनिश्चित करेंगे.
  3. राष्ट्रीय रोजगार गारंटी प्रोग्राम के तहत 150 दिन का न्यूनतम वेतन देने का वादा
  4. सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण का वादा.
  5. राजद 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संरक्षण देगा.
  6. बिहार में राजद की सरकार बनी तो ताड़ी लीगल होगी.
  7. पुलिस में भर्ती 7वीं और 8वीं क्लास से शुरू हो जाएगी
  8.  स्वास्थ्य पर जीडीपी का 4 प्रतिशत खर्च होगा.
  9. दलितों और पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण का वादा.
  10.  निजी क्षेत्र में बहुजन समाज को आरक्षण मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

RJD manifesto General Election 2019 Lok Sabha Election Seats in bihar lok sabha election 2019 Tejaswai yadav Lalu Prasad Yadev RJD manifesto release
      
Advertisment