logo-image

राजद नेता तेजस्‍वी यादव के हेलीकॉप्‍टर में तेजप्रताप को नहीं मिली जगह, जानें क्‍यों?

तेजप्रताप यादव ने इसके बाद कहा, पार्टी के ही कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मैं तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होऊं.

Updated on: 05 May 2019, 01:24 PM

नई दिल्‍ली:

लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजप्रताप यादव को रविवार को चुनाव प्रचार के लिए छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज जाना था, लेकिन उन्‍हें तेजस्‍वी यादव के हेलीकॉप्‍टर में जगह ही नहीं मिल सकी. लिहाजा वे गोपालगंज जाने से रह गए.

तेजप्रताप यादव ने इसके बाद कहा, पार्टी के ही कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मैं तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होऊं. इसी कारण पार्टी के ही कुछ लोगों ने मुझे हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं दिया. तेजस्‍वी के साथ नहीं जा पाने के बाद निराश तेजप्रताप एयरपोर्ट से बैरंग वापस लोट गए.

इसके बाद वे काफी नाराज दिखे. उन्होंने बताया कि मुझे और तेजस्वी को एक साथ हेलिकॉप्टर से गोपालगंज और महाराजगंज में चुनावी सभा करनी थी, लेकिन मैं अपने भाई के साथ नहीं जा सका. मालूम हो कि दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की खबरें बहुत दिनों से आ रही हैं.