लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अरबपति मांग रहे वोटों की भीख, जानें कौन है सबसे ज्‍यादा अमीर

वैसे तो छठवें चरण में चुनाव लड़ रहे 311 उम्‍मीदवार करोड़पति हैं. लेकिन कुछ अरबपति उम्‍मीदवार भी वोटों की भीख मांगते नजर आ रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अरबपति मांग रहे वोटों की भीख, जानें कौन है सबसे ज्‍यादा अमीर

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. वैसे तो इस चरण में चुनाव लड़ रहे 311 उम्‍मीदवार करोड़पति हैं. लेकिन कुछ अरबपति उम्‍मीदवार भी वोटों की भीख मांगते नजर आ रहे हैं. अगर बाहुबलियों और दागियों की बात करें तों इस चरण में 189 यानी 20% दागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 146 यानी 15% प्रत्यााशी ऐसे हैं जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं. यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रक्षा सौदागर बनने की ख्वाहिश रखने वाले राहुल गांधी आज PM बनना चाहते हैं: जेटली

ADR ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 979 में से 967 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इस चरण के 21 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके ऊपर महिलाओं पर अत्याचार से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं. मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पास 374 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन के पास 147 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

यह भी पढ़ेंः यूपीए सरकार में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के पूर्व बिजनेस पार्टनर को मिला डिफेंस का ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट!

अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी के 54 में से 46, कांग्रेस के 46 में से 37, बीएसपी के 49 में से 31, आम आदमी पार्टी के 12 में से छह और निर्दलीय उम्मीदवारों में 307 में से 71 ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संप्तति घोषित की है. इसके अलावा शिव सेना के उम्मीदवार राजीब महतो ने अपनी संपत्ति शून्य दिखाई है.

395 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से लेकर 12वीं तक बताई है. जबकि 509 उम्मीदवारों ने कहा है कि वे स्नातक या इससे उपर की पढ़ाई कर चुके हैं. जबकि 35 उम्मीदवार साक्षर हैं और 10 निरक्षर हैं. चुनाव में कुल 83 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

Source : News Nation Bureau

6th phase lok sabha election Jyotiraditya Scindia richest candidates ADR
      
Advertisment