एक ऐसा उम्मीदवार जो वर्ल्ड बैंक का है कर्जदार, 4 लाख करोड़ का कर्ज

तमिलनाडु की पेरंबूर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे जे जेबमणि मोहनराज ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है उससे वह सुर्खियों में आ गए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
एक ऐसा उम्मीदवार जो वर्ल्ड बैंक का है कर्जदार, 4 लाख करोड़ का कर्ज

तमिलनाडु की पेरंबूर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे जे जेबमणि मोहनराज ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है उससे वह सुर्खियों में आ गए हैं. अपने हलफनामे में जनता पार्टी के मोहनराज ने जो जानकारी दी है उसके हिसाब से उनके पास 1.76 लाख करोड़ रुपये नकदी है और उन पर चार लाख करोड़ रुपये बकाया है. ये बकाया वर्ल्ड बैंक का है.

Advertisment

बड़ी तीखी निकली मोहनराज की हरी मिर्च

मोहनराज के इस हलफनामे को स्‍वीकारने के बाद ने उनको हरी मिर्च चुनाव चिन्ह के तौर पर आवंटित भी कर दिया गया. जैसा उनको चुनाव चिन्‍ह मिला है वैसा ही उनका व्‍यंग है. जे जेबमणि मोहनराज ने 1.76 लाख करोड़ रुपये नकद और चार लाख करोड़ रुपये के कर्ज की घोषणा उन्‍होंने जानबूझकर की है. ये आंकड़े 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले और तमिलनाडु सरकार के कर्ज बोझ के अनुमानित मूल्य को व्यंग्यात्मक ढंग से दर्शाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election 2019 : बेटे के कर्जदार मुलायम सिंह ने 5 वर्ष में कमाया 1.66 करोड़ रुपया, नहीं है कोई मोबाइल

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस हलफनामे की एक प्रति अपलोड की गई है. अगर इन आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो वह पूरे देश में सबसे अमीर उम्मीदवार होते. मोहनराज से जब पूछा गया कि उन्होंने गलत घोषणा क्यों की तो उन्होंने आरोप लगाया कि 2जी घोटाले की जांच सही से नहीं हुई थी और इस पहलू की तरफ ध्यान दिलाने के लिए उन्होंने यह कोशिश की है.

यह भी पढ़ेंः क्‍या राहुल गांधी के केरल का 'काशी' साबित होगा वायनाड

चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेज देता है. कानून के तहत नामांकन पर निर्णय लेने का अधिकार रिटर्निंग ऑफिसर के पास होता है. उसे जानकारी की सत्यता में जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है.

Source : News Nation Bureau

jmohanraj tamil nadu assembly by-election richest candidate of lok sabha election 2019 richest candidate World Bank
      
Advertisment