लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार ऐसा हुआ जिसे जानना चाहेंगे आप

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार ऐसा हुआ जिसे जानना चाहेंगे आप

इस बार 1.16 % अधिक मतदान हुआ

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. इससे पहले 19 मई को सभी चैनलों के एग्‍जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के आसार हैं. अगर लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की बात करें तो 542 निर्वाचन क्षेत्रों में 67.11% वोटिंग हुई जो कि एक रिकॉर्ड है. 2014 में 65.9% मतदान हुआ था. इस बार 1.16 % अधिक मतदान हुआ. इस बार वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिए गए थे. 

Advertisment

देखें किस चरण में कितनी हुई वोटिंग

चरण सीटें डेट मतदान %
पहला 91 11 अप्रैल 69.50
दूसरा 95 18 अप्रैल 69.44
तीसरा 117 23 अप्रैल 68.40
चौथा 71 29 अप्रैल 65.51
पांचवां 51 06 मई 64.16
छठवां 59 12 मई 64.40
सातवां 59 19 मई 65.15

पिछले 16 लोकसभा चुनावों में वोटिंग % कम-ज्यादा होता रहा है. 1951 में पहले चुनाव में वोटिंग % सबसे कम था, जो 45.67 % था. इसके बाद 1957 में 47.74 %, 1962 में 55.42 %, 1967 में 61.33 % (यह पहला चुनाव कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लड़ा) 1971 में 55.88 %, 1977 में 60.49 %, 1980 में 56.92 %, 1984-85 में 64.01 %, 1989 में 61.95 %, 1991-92 में 55.88 %, 1996 में 57.94 %, 1998 में 61.97 %, 1999 में 59.99 %, 2004 में 57.19 %, 2009 में 58.19 % और 2014 में 66.44 % वोटिंग हुई.

वर्ष वोटर वोटिंग
1951 17.3 करोड़ 61.61%
1957 19.3 करोड़ 62.73%
1962 21.6 करोड़ 55.43%
1967 25.02 करोड़ 61.33%
1971 27.4 करोड़ 55.29%
1977 32.1 करोड़ 60.49%
1980 35.6 करोड़ 56.92%
1984-85 40.0 करोड़ 64.01%
1989 49.8 करोड़ 61.95%
1991-92 51.1 करोड़ 55.88%
1996 59.2 करोड़ 57.94%
1998 60.5 करोड़ 61.97%
1999 61.9 करोड़ 59.99%
2004 67.1 करोड़ 57.98%
2009 71.7 करोड़ 58.16%
2014 83.40 करोड़ 66.40%
2019 90 करोड़ 67.15%

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results 2019 lok sabha election r today election rseults 2019 lok sabha election results
      
Advertisment