लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार ऐसा हुआ जिसे जानना चाहेंगे आप

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार ऐसा हुआ जिसे जानना चाहेंगे आप

इस बार 1.16 % अधिक मतदान हुआ

17वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. इससे पहले 19 मई को सभी चैनलों के एग्‍जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के आसार हैं. अगर लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की बात करें तो 542 निर्वाचन क्षेत्रों में 67.11% वोटिंग हुई जो कि एक रिकॉर्ड है. 2014 में 65.9% मतदान हुआ था. इस बार 1.16 % अधिक मतदान हुआ. इस बार वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिए गए थे. 

देखें किस चरण में कितनी हुई वोटिंग

Advertisment
चरणसीटेंडेटमतदान %
पहला9111 अप्रैल69.50
दूसरा9518 अप्रैल69.44
तीसरा11723 अप्रैल68.40
चौथा7129 अप्रैल65.51
पांचवां5106 मई64.16
छठवां5912 मई64.40
सातवां5919 मई65.15

पिछले 16 लोकसभा चुनावों में वोटिंग % कम-ज्यादा होता रहा है. 1951 में पहले चुनाव में वोटिंग % सबसे कम था, जो 45.67 % था. इसके बाद 1957 में 47.74 %, 1962 में 55.42 %, 1967 में 61.33 % (यह पहला चुनाव कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लड़ा) 1971 में 55.88 %, 1977 में 60.49 %, 1980 में 56.92 %, 1984-85 में 64.01 %, 1989 में 61.95 %, 1991-92 में 55.88 %, 1996 में 57.94 %, 1998 में 61.97 %, 1999 में 59.99 %, 2004 में 57.19 %, 2009 में 58.19 % और 2014 में 66.44 % वोटिंग हुई.

वर्षवोटरवोटिंग
195117.3 करोड़61.61%
195719.3 करोड़62.73%
196221.6 करोड़55.43%
196725.02 करोड़61.33%
197127.4 करोड़55.29%
197732.1 करोड़60.49%
198035.6 करोड़56.92%
1984-8540.0 करोड़64.01%
198949.8 करोड़61.95%
1991-9251.1 करोड़55.88%
199659.2 करोड़57.94%
199860.5 करोड़61.97%
199961.9 करोड़59.99%
200467.1 करोड़57.98%
200971.7 करोड़58.16%
201483.40 करोड़66.40%
201990 करोड़67.15%

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results 2019 lok sabha election r today election rseults 2019 lok sabha election results
Advertisment