पश्चिम बंगाल : कूचबिहार के मतदान केंद्र संख्या 181 पर फिर से डाले जाएंगे वोट

दरअसल यहां पहले हुए मतदान पर आरोप लगे थे कि यहां मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया.

दरअसल यहां पहले हुए मतदान पर आरोप लगे थे कि यहां मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल : कूचबिहार के मतदान केंद्र संख्या 181 पर फिर से डाले जाएंगे वोट

29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मतदान केंद्र 181 पर फिर से मतदान होना है. दरअसल यहां पहले हुए मतदान पर आरोप लगे थे कि यहां मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. बता दें आरोप लगाते हुए भाजपा नेतृत्व ने कूचबिहार लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग करते हुए आरोप लगाए कि तृणमूस कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनावों के दौरान धोखाधड़ी की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CJI रंजन गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिला को शुक्रवार को पेश होने का नोटिस

भगवा दल ने यह भी दावा किया टीएमसी ने उन मतदान केंद्रो पर धांधली की यहां राज्य के पुलिसकर्मी तैनात थे और चुनाव आयोग मतदाताओं को प्रर्याप्त सुरक्षा देने में फिल रहा. उत्तर बिहार के कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बृह्सपतिवार को पहले चरण में चुनाव हुए और 34.52 लाख मतदाताओं में से करीब 81 फीसदी ने मतदान किया.

Source : News Nation Bureau

Re-poll cooch-behar West Bengal polling station 181
Advertisment