/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019Election-Commissiom-23-5-26.jpg)
29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मतदान केंद्र 181 पर फिर से मतदान होना है. दरअसल यहां पहले हुए मतदान पर आरोप लगे थे कि यहां मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. बता दें आरोप लगाते हुए भाजपा नेतृत्व ने कूचबिहार लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग करते हुए आरोप लगाए कि तृणमूस कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनावों के दौरान धोखाधड़ी की.
Re-poll to be held at polling station 181 in Cooch Behar, West Bengal on April 29 following allegations that voters were stopped from casting vote. #LokSabhaElections2019
— ANI (@ANI) April 24, 2019
यह भी पढ़ें- CJI रंजन गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिला को शुक्रवार को पेश होने का नोटिस
भगवा दल ने यह भी दावा किया टीएमसी ने उन मतदान केंद्रो पर धांधली की यहां राज्य के पुलिसकर्मी तैनात थे और चुनाव आयोग मतदाताओं को प्रर्याप्त सुरक्षा देने में फिल रहा. उत्तर बिहार के कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बृह्सपतिवार को पहले चरण में चुनाव हुए और 34.52 लाख मतदाताओं में से करीब 81 फीसदी ने मतदान किया.
Source : News Nation Bureau