राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रियंका ने पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर साथ में एक कविता भी शेयर की है. उन्होंने इस ट्वीट में अपने पिता को अपना हीरो बताया है. प्रियंका ने जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ का एक अंश साझा किया है. हरिवंश राय की यह कविता बेहद मशहूर है. इसमें वह जीवन और उससे जुड़े संघर्षों को कविता के जरिए बताने की कोशिश करते हैं.
Source : News Nation Bureau