BJP नेता का दावा 23 मई को राजस्थान में मच जाएगी खलबली, कई विधायक सीएम गहलोत का छोड़ेंगे साथ

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता वासुदेव देवानी ने एक बड़ा बयान देकर वहां की सियासत में घमासान मचा दी है.

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता वासुदेव देवानी ने एक बड़ा बयान देकर वहां की सियासत में घमासान मचा दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
BJP नेता का दावा 23 मई को राजस्थान में मच जाएगी खलबली, कई विधायक सीएम गहलोत का छोड़ेंगे साथ

बीजेपी नेता वासुदेव देवानी (फाइल फोटो)

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता वासुदेव देवानी ने एक बड़ा बयान देकर वहां की सियासत में घमासान मचा दी है. वासुदेव देवानी ने कहा कि 23 मई के बाद यहां उथल-पुथल मच जाएगी. वासुदेव देवानी ने बताया कि गहलोत सरकार के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. देवानी ने कहा कि 23 मई का इंतजार कीजिए कांग्रेस के साथ अन्य विधायक भी हमारे संपर्क में हैं.

Advertisment

वासुदेव देवानी के इस बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच सकती है. बता दें कि 29 अप्रैल को हुगली जिले के श्रीरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनावों में पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद यह लोग तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे.

इसे भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद राजस्थान में GRP-RPF का संयुक्त अभियान

जिसके बाद तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम के इस बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि आपके साथ कोई नहीं जाएगा, यहां तक कि एक पार्षद भी नहीं. आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या ख़रीद फ़रोख़्त कर रहे हैं, आपके जाने का वक्त आ गया है. हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में चुनाव आयोग से आज हम आपकी शिकायत करने जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress cm-ashok-gehlot rajasthan lok sabha election 2019 Touch vasudev devani
      
Advertisment