राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता वासुदेव देवानी ने एक बड़ा बयान देकर वहां की सियासत में घमासान मचा दी है. वासुदेव देवानी ने कहा कि 23 मई के बाद यहां उथल-पुथल मच जाएगी. वासुदेव देवानी ने बताया कि गहलोत सरकार के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. देवानी ने कहा कि 23 मई का इंतजार कीजिए कांग्रेस के साथ अन्य विधायक भी हमारे संपर्क में हैं.
वासुदेव देवानी के इस बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच सकती है. बता दें कि 29 अप्रैल को हुगली जिले के श्रीरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनावों में पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद यह लोग तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे.
इसे भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद राजस्थान में GRP-RPF का संयुक्त अभियान
जिसके बाद तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम के इस बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि आपके साथ कोई नहीं जाएगा, यहां तक कि एक पार्षद भी नहीं. आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या ख़रीद फ़रोख़्त कर रहे हैं, आपके जाने का वक्त आ गया है. हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में चुनाव आयोग से आज हम आपकी शिकायत करने जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau