Exit Poll 2019 Rajasthan: अशोक गहलोत राजस्‍थान में जानें क्‍या है बीजेपी का हाल

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (rajasthan exit poll results 2019) में इस बार राजस्‍थान में बीजेपी को नुकसान हो रहा है.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (rajasthan exit poll results 2019) में इस बार राजस्‍थान में बीजेपी को नुकसान हो रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Exit Poll 2019 Rajasthan: अशोक गहलोत राजस्‍थान में जानें क्‍या है बीजेपी का हाल

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (rajasthan exit poll results 2019) में इस बार राजस्‍थान में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार क्‍लीन स्‍वीप करती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी को 2 से 4 सीटों का नुकसान हो रहा है. पिछली बार बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्‍जा जमाया था.

Advertisment

इस बार घट गई बीजेपी की लोकप्रियता
पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में बीजेपी को 55.6 फीसद वोट मिले थे लेकिन इस बार उसे करीब साढ़े 3 फीसद कम वोट मिलने का अनुमान है. इसबार उसे केवल 52 फीसद ही वोट मिल रहे हैं.

कांग्रेस के वोट बढ़े
जहां तक कांग्रेस की बात करें तो उसे 36 फीसद वोट मिलने का अनुमान है, जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में उसे 30.7% वोट मिले थे जो बढ़कर 36 फीसद होने का अनुमान है.

2 फीसद लोगों की पसंद NOTA
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 10 फीसद वोट अन्‍य को मिल रहे हैं जबकि 2 फीसद लोग नोटा की ओर जा रहे हैं.

2 से 4 सीटों का नुकसान
पिछले लोकसभा चुनाव नतीजे सामने आए तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया। बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार बीजेपी को 21 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.

कांग्रेस को ऑक्‍सीजन
2014 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य से पूरी तरह से साफ हो चुकी थी. इस बार उसे 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है जो उसके लिए ऑक्‍सीजन से कम नहीं है.

ये हैं लोकसभा सीटें

अजमेर, अलवर, उदयपुर, करौली-धौलपुर, कोटा, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जालोर, जोधपुर, झालावाड़-बारां, झुन्झुनू, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, नागौर, पाली, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर , भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और सीकर सीट पर इस साल वोट डाले गए.

वहीं आज तक का सर्वे कहता है कि यहां की 25 सीटों में से 23 से 25, वहीं कांग्रेस के पास 0 से 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

                               राजस्‍थान कुल सीटें: 25
पार्टीसीटेंवोट शेयर
बीजेपी2556%
कांग्रेस031%
अन्य013%

नतीजों में कांग्रेस का सफाया
जब चुनाव नतीजे सामने आए तो BJP ने कांग्रेस का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया. बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 के करीब सभी एग्जिट पोल बीजेपी को 22 से 23 सीट जीतने का दावा कर रहे थे. वहीं न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने बीजेपी के 24 सीट जीतने का दावा किया जो लगभग सही साबित हुआ था.

यह भी देखेंः Exit Poll Result Live Updates : अधिकांश चैनलों के Exit Poll के अनुसार, NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद, देखें Exit Poll

जानिए पिछले लोकसभा चुनावों के एग्‍जिट पोल नतीजों के कितने करीब रहे

2014ः विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल में से एक को छोड़कर ज्यादातर गलत साबित हुए.   टुडे चाणक्य ने राजग के लिए 340 सीटें और बीजेपी के लिए 291 सीट मिलने का अनुमान लगाकर सबको चौंका दिया था. 16 वीं लोकसभा चुनावों के कल आये नतीजों में राजग 336 सीटों पर विजयी रही जबकि अकेले बीजेपी को 282 सीटें मिली.

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+ORG249148146
इंडिया टुडे+CICERO261-283110-120150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन28197165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS270-28292-102159-181
इंडिया टीवी+CVoter289101153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 ± 1470 ± 9133 ± 11
नतीजे33659148

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Elections 2019 General Election 2019 Exit Polls 2019 Exit Polls Results 2019 general election 2019 exit polls assembly election 2019 opinion poll lok sabha chunav 2019 exit poll news state lok sabha exit poll
Advertisment