राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा

फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा.

फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा

राज बब्‍बर, उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लेते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया.

Advertisment

पार्टी ने पहले उनको मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे. भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया था. जिसका बाबूलाल ने विरोध किया. तब माना जा रहा था कि बीजेपी का नुकसान हो सकता है, लेकिन चौंकाने वाले नतीजे आए.

राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा, "जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा."

गौरतलब है कि सिनेमा जगत से राजनीति में आए राज बब्बर 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल से जुड़े. बाद में वह जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए. 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद 2008 में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए.

HIGHLIGHTS

  • उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस को मिली है केवल एक सीट
  • खुद राज बब्‍बर फतेहपुर सीकरी से खा चुके हैं मात
  • आलाकमान ने दी थी उनके पसंद की सीट, फिर भी हारे 

Source : IANS

rahul gandhi congress Lok Sabha Elections 2019 Raj Babar Offers Resigns UP Congress Committee raj babbar
Advertisment