कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया संयुक्त रूप से 15 अप्रैल सोमवार को रैली करेंगे. वे उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहपुर सिकरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से इसबार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं. वे अलीगढ़ और नगिना लोकसभा सीट में भी सोमवार को रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार से लगातार दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर जा रही हैं. प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी अमेठी सोमवार की शाम को आएंगी. उधर राहुल गांधी गुजरात के भावनगर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में कांग्रेस लोकसभा की सातों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. मायावती सोमवार को अलीगढ़ में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली में भाग लेंगी.
Source : News Nation Bureau