लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) की तारीख का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक रैली और दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेल्थकेयर से जुड़े लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनके सवालों को बखूबी जवाब बी दे रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, भारत एक ग्रामीण प्रणाली से शहरी प्रणाली में परिवर्तित हो रहा है. बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहा है. यह एक दर्दनाक बदलाव है.