/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019RahulRally-91-5-19.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड के बाद अब यूपी के अमेठी से नामांकन भरेंगे. कल वह नामांकन से पहले रोड शो करेंगे. उनके साथ रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहेंगे. इस बार राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः संकल्प पत्र में हैं दो बड़ी गलतियां, राजनाथ सिंह को दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम: सुब्रमण्यम स्वामी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से नामांकन भर दिया है. नामांकन के वक्त राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी (Priyanka Gandhi) मौजूद थीं. वे आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गढ़ अमेठी (Amethi) के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वाम दल कांग्रेस (Congress) से बेहद खफा हैं.
यह भी पढ़ें ः BSP ने 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, नकुल दुबे सीतापुर से दांव आजमाएंगे
वहीं, यूपी की अमेठी सीट राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को नामांकन भरेंगी. स्मृति ईरानी बीजेपी जिला कार्यालय पर स्थिति बूढ़नमाई मंदिर पर हवन पूजन कर रोड शो करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगीं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री व कई कैबिनेट और राज्यमंत्री के साथ अमेठी लोकसभा के सभी बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे.
Source : News Nation Bureau