राहुल गांधी का आज पटना में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो

राहुल शाम साढ़े पांच बजे पटना के शहरी इलाके में एक रोड शो कर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट मांगेंगे.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
राहुल गांधी का आज पटना में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. वे यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. राहुल शाम साढ़े पांच बजे पटना के शहरी इलाके में एक रोड शो कर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट मांगेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा के समर्थन में उनका रोड शो मोइनुल हक स्टेडियम के निकट से आरंभ होकर दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए बुद्ध मूर्ति चौराहा के पास आकर समाप्त होगा. कांग्रेस के नेता हरखु झा ने बताया कि इस रोड शो में महागठबंधन के नेता भी शामिल होंगे.

Advertisment

इससे पहले गांधी अपराह्न साढ़े तीन बजे पटना के विक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. राजद और कांग्रेस कई अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

Source : IANS

Shatrughan Sinha राहुल गांधी rahul gandhi road-show Loksabha Elections 2019 रोड शो Patna Sahib शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब वर्ल्ड कप 2019
      
Advertisment