राहुल गांधी चले दक्षिण की ओर, जानें क्या है वायनाड सीट का गणित

वायनाड सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है

वायनाड सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
राहुल गांधी चले दक्षिण की ओर, जानें क्या है वायनाड सीट का गणित

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस सीट से कांग्रेस नेता एम एल शाहनवाज पिछले दो बार से जीतते रहे हैं. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन पहले ही राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की जानकारी दे चुके हैं. बता दें कि इस बार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टी. सिद्दीकी का नाम वायनाड सीट से प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने खुद को रेस से अलग कर लिया. पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, लेकिन वायनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है. वायनाड अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. वायनाड को भारत के नक्शे पर 1 नवंबर 1980 में स्थान मिला और इसके बाद यह केरल के बारहवें जिले के रूप में स्थापित हुआ. इससे पहले यह स्थान मायकक्षेत्र के नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ है माया की भूमि. मायकक्षेत्र पहले मायनाड बना और फिर इसे वायनाड के नाम से जाना जाने लगा.

बता दें कि 2009 में 15वीं लोकसभा में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. कांग्रेस नेता एम एल शाहनवाज ने सीपीआई के एम रहमतुल्ला को 1,53,439 वोट के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में शाहनवाज को 4,10,703 वोट मिले थे, जबकि रहमतुल्ला 2,57,264 वोट मिले थे. वहीं 2014 के चुनाव में भी एम एल शाहनवाज ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. एम एल शाहनवाज की नवंबर 2018 में मृत्यु हो गई थी.

Source : Dhirendra Kumar

Lpksabha rahul gandhi congress Wayanad election M L Shanavas
Advertisment