Advertisment

Rahul Gandhi Exclusive: राहुल गांधी ने बताई देश को दिशा देने की रणनीति, जानें क्या है यह

देश की विचारधारा आपसी प्यार और भाईचारे की है. उसके आधार पर ही कांग्रेस सरकार बनाएगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rahul Gandhi Exclusive: राहुल गांधी ने बताई देश को दिशा देने की रणनीति, जानें क्या है यह

न्यूज नेशन से बात करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisment

अक्सर आरोप लगता रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास देश को लेकर कोई स्पष्ट विचारधारा या सोच नहीं है. यह तब है जब वह साफतौर पर कह चुके हैं कि चुनाव बाद आने वाली नई सरकार देश को एक नई दशा-दिशा देगी. न्यूज नेशन से खास बातचीत में राहुल गांधी ने बताया कि उनके पास देश को नई दशा-दिशा देने की खास रणनीति क्या है.

यह भी पढ़ेंः PM Narendra Modi Exclusive: आंख मिलाकर बात करता हूं...झुका कर या उठाकर नहीं, क्यों और कब कहा पीएम मोदी ने

न्यूज नेशन से खास बातचीत में पहले तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह देश की विचारधारा को बिल्कुल भी बदलने नहीं जा रहे हैं. उनका कहना है कि देश की जो विचारधारा है या होगी, उसके आधार पर सरकार बनाई जाएगी. वह कहते हैं कि देश की विचारधारा आपसी प्यार और भाईचारे की है. सब लोगों को एक साथ लेकर चलने की है. सभी को न्याय की विचारधारा है. उसके आधार पर ही कांग्रेस सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ेंः कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना केजरीवाल पर साधा निशाना, किया ऐसा ट्वीट

बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि पिछले पांच सालों में मोदीजी ने सरकार चलाई है. सिर्फ एक व्यक्ति ने सरकार चलाई है, किसी की भी बात सुने बगैर. अगर बात की होती, किसी से राय ली होती तो नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स जैसी बातें सामने नहीं आतीं. कांग्रेस इसके उलट हिंदुस्तान की आवाज सुनकर सरकार चलाएगी. इस तरह देश को एक नई दशा-दिशा दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Election 2019 lok sabha chunav 2019 rahul gandhi rahul gandhi interview Of India General Election 2019 For Changing Discourse inc president interview राहुल ग congress president interview Strategy rahul gandhi exclusive
Advertisment
Advertisment
Advertisment