PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस सत्ता में आई तो 'चौकीदार' जेल में होगा

कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस सत्ता में आई तो 'चौकीदार' जेल में होगा

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए सियासी शोर जैसे-जैसे तेजी पकड़ रहा है, वैसे ही कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमलावर होती जा रही है. इस संबंध में एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' के नारे को दोहराते हुए एलान किया कि चुनाव के बाद राफेल डील में 'चोरी' की जांच होगी और 'चौकीदार' जेल में होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : ऐसी लहर 2014 में भी नहीं थी, फर्स्‍ट टाइम वोटर मजबूत सरकार की ओर जा रहा : पीएम नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, 'राफेल डील में कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं हुई है. मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच होगी और जेल में दूसरा चौकीदार होगा. जेल के बाहर दूसरे चौकीदार होते हैं.'

यह भी पढ़ें- लंबी पारी खेलने आया हूं ना कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह झूठ बोलने: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया, जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए. राहुल गांधी ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा.’ इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा किया.

यह भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड मामला : ED का आरोप पत्र, मिशेल ने अहमद पटेल के लिए 'AP' और फैमिली के लिए 'FAM' का किया जिक्र

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चौकीदार को चोर बताते रहे हैं. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस और सार्वजनिक मंचों पर 'चौकीदार चोर है' शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं. अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने चौकीदार को जेल में भेजने की बात कही है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress Narendra Modi Rahul Gandhi on PM Modi Rafale Deal rafale scam Chowkidar PM modi nagpur rally rahul gandhi nagpur chowkidar in jail
      
Advertisment