राहुल गांधी ने एक फिर राज बब्बर पर जताया भरोसा, सौंपी यूपी चुनाव अभियान समिति की कमान

राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की चुनाव समिति का अध्यक्ष बना दिया है. इसके लिए उन्होंने छह समितियों के गठन की घोषणा की है

राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की चुनाव समिति का अध्यक्ष बना दिया है. इसके लिए उन्होंने छह समितियों के गठन की घोषणा की है

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने एक फिर राज बब्बर पर जताया भरोसा, सौंपी यूपी चुनाव अभियान समिति की कमान

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी के तहत शनिवार देर रात उन्होंने एक लिस्ट जारी कर उत्तर प्रदेश को फतह करने की तैयारी शुरू कर दी है. राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की चुनाव समिति का अध्यक्ष बना दिया है. इसके लिए उन्होंने छह समितियों के गठन की घोषणा की है. इस समितियों में कुछ 92 मेंबर होंगे. राज बब्बर को 32 सदस्यों वाली समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisment

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की जा सकती है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है. यूपी में कुछ 80 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष जिन छह समितियों के गठन की घोषणा की है, उनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल है. राज बब्बर वर्तमान में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

एक बार फिर भरोसा जताते हुए राहुल गांधी ने राज बब्बर को शक्तिशाली चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. समिति में राज बब्बर समेत 33 सदस्य हैं. बता दें कि राज बब्बर इस समिति को लीड करेंगे. उनकी कमेटी में प्रमुख सदस्य विधानससभा में कांग्रेस नेता अजय लालू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, सांसद डॉ. संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, उत्तराखंड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi up-election lok sabha election 2019 raj babbar UP Election committee
Advertisment