राहुल का बड़ा ऐलान, चुनाव जीते तो जीएसटी में एक टैक्स और आय गारंटी करेंगे सुनिश्चित

गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने नरेंद्र मोदी की देशभक्ति पर सवाल उठाए और पूछा कि वह देश को यह क्यों नहीं बताते कि राजग की पूववर्ती सरकार ने पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य गुनाहगार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर को क्यों छोड़ा था.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राहुल का बड़ा ऐलान, चुनाव जीते तो जीएसटी में एक टैक्स और आय गारंटी करेंगे सुनिश्चित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

बीजेपी पर केवल वादे करने और इसे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में जीतेगी तो वह कृषि ऋण माफी, न्यूनतम आय गारंटी योजना और 'जटिल जीएसटी' के स्थान पर एक एकल कर शासन लाएगी. गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने नरेंद्र मोदी की देशभक्ति पर सवाल उठाए और पूछा कि वह देश को यह क्यों नहीं बताते कि राजग की पूववर्ती सरकार ने पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य गुनाहगार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर को क्यों छोड़ा था.

Advertisment

उन्होंने कहा कि अजहर को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पकड़ा गया था और जेल भेजा गया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, अजहर को विशेष विमान से कांधार ले गए थे.

राहुल ने मोदी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध 'स्वघोषित' लड़ाई पर भी सवाल उठाए और उनपर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और अनिल अंबानी से वित्तीय फायदा लेने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "मोदी उन्हें नीरव भाई, मेहुल भाई, अनिल भाई कहते हैं..उनसभी ने उन्हें पैसा दिया है."

उन्होंने कहा, "मोदी ने 15 उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ के ऋण को माफ कर दिया..उन्होंने अमीरों को पैसे दिए लेकिन कांग्रेस किसानों और छोटे उद्यमियों को पैसे देने जा रही है. मैं वादा करता हूं कि अगर हम 2019 में सरकार बनांएगे तो हम न्यूनतम आय गारंटी योजना को लागू करेंगे और गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजेंगे."

उन्होंने पांच विभिन्न करों के साथ जटिल जीएसटी प्रणाली लागू करने के लिए बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जीएसटी में सुधार करेगी और इसे एकल कर प्रणाली बनाएगी.

Source : News Nation Bureau

Congress working committee rahul gandhi
      
Advertisment