पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर से बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. मिशन 19 पर पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चुनावी अभियान का शंखनाद कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को सार्वजनिक बैठक का सम्बोधन करेंगे. दोपहर एक बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर स्थित परेड ग्राउंड में और चार बजे बिहार के गांधी मैदान में सम्बोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में ताबड़तोड़ बैठक करेंगे.
बिहार में महागठबंधन का भविष्य अधर में है. आज सुबह 10 बजे महागठबंधन के नेता संवाददाता सम्मेलन करेंगे. आज तय हो सकता है महागठबंधन का भविष्य.
आज सुबह 11 बजे कुमारगंज कस्बे से शुरू होगी प्रियंका गांधी की यात्रा. सिधौना पहुचने पर एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी. सिधौना के बाद आदिल पुर में भी एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है. आदिलपुर से रवाना होने के बाद अयोध्या से करीब 15 किलोमीटर पहले एक स्कूल में छात्रों से संवाद करेंगी प्रियंका. उसके बाद नाका हनुमान गढ़ी, राणोपाली होते हुए तकरीबन 4.30 के आसपास प्रियंका गांधी का काफिला हनुमानगढ़ी पहुंचेगा. इस दौरान प्रियंका तकरीबन 65 किमी का सफर तय करेंगीं.
Source : News Nation Bureau