लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर देश में सरगर्मियां तेज हैं. केरल के वायनाड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी के अमेठी से भी नामांकन करेंगे. वह अमेठी पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में नामांकन करेंगे. राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ अमेठी पहुंच चुकी हैं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष रोड शो भी करेंगे. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि सोनिया गांधी भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहेंगी.