कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को अमेठी की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सही ठहराया है. विपक्ष ने राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति जताया था. राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक ने कोर्ट में बताया कि राहुल गांधी का जन्म भारत में हुआ था और उनके पास भारतीय पासपोर्ट है, उन्होंने कभी किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं ली. उनका पासपोर्ट, वोटर-आईडी और उनका पैनकार्ड सब कुछ भारत का है.
राहुल की शैक्षणिक योग्यता पर उठाई गई आपत्तियों पर राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक ने बताया कि 'मुझे नहीं पता कि राउल विंची कौन है या वह कहां से आया है' राहुल गांधी ने 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एम.फिल किया था मैंने प्रमाण पत्र की एक प्रति संलग्न की है. इन सबूतों को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने निरीक्षण के बाद राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से किये नामांकन को सही ठहराया.