अलवर गैंगरेप केसः राहुल गांधी ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अलवर के थानागाजी में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रभारी अविनाश पांडेय भी साथ थे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अलवर गैंगरेप केसः राहुल गांधी ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अलवर के थानागाजी में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी करीब आधा घंटे पीड़ित परिवार के साथ रहे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रभारी अविनाश पांडेय भी साथ थे. उन्होंने पीड़िता की न्याय का भरोसा दिलाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अलवर गैंगरेप: CM अशोक गहलोत ने BJP नेता हेमसिंह भडाना पर लगाया ये बड़ा आरोप

यह मेरे लिए राजनीतिक नहीं भावनात्मक मामला है
मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह एक भावनात्मक मामला है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि वो पहले यहां आना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों के कारण ऐसा नहीं हो सका. राहुल ने कहा कि वो सुनिश्चित करना चाहता हैं कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले. परिवार की मांगों को भी जल्दी पूरा किया जाएगा. जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर गैंगरेप केसः दौसा में पुलिस पर पथराव, किरोड़ीलाल मीणा हिरासत में

बीजेपी कर रही है राजनीति: अशोक गहलोत
इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम गहलोत ने भी मीडियाकर्मियों से पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी न्याय मिलने की बात कही. उन्होंने अलवर जिले को प्रशासनिक तौर पर अलवर शहर और अलवर ग्रामीण में बांटने की बात कही. दोनों जगह दो एसपी को लगाया जाएगा. जिले में बढ़ती अनैतिक गतिविधियों को देखते हुए यह बात कही गई है. उन्होंने यह भी कहा कि थानागाजी मामले में सात दिन में चालान पेश कर देंगे. पीड़ित को नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर रेपकांड: पीएम मोदी के बयान पर बोलीं मायावती- समर्थन पर उचित समय में लूंगी फैसला

सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति कर रही है और पूरी पार्टी राजनीति पर उतर आई है. गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार को अलवर आने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल पायी थी. इसके बाद कांग्रेसी प्रवक्ता जयवीर शेरविल ने उनके दौरा रद्द होने की सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अलवर की बेटी के साथ बलात्कार होने पर अवॉर्ड वापसी गैंग चुप क्यों

संवेदनशील मामलों में राहुल का तीसरा दौरा
राहुल गांधी का संवेदनशील मामलों में प्रदेश में यह तीसरा दौरा है. इससे पहले राहुल गांधी 2011 में गहलोत सरकार के दौरान गोपालगढ़ में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के बाद राहुल यहां आए थे. उसके बाद वसुंधरा सरकार में बीकानेर की डेल्टा मेघवाल की दुष्कर्म और हत्या के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने आज अलवर के थानागाजी में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रभारी अविनाश पांडेय भी साथ थे
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया

cm-ashok-gehlot justice Alwar Gang Rape rahul gandhi rajasthan Narendra Modi PM modi
      
Advertisment