गरीब, किसान, नौजवान के बाद अब पूर्व सैनिकों के लिए राहुल गांधी ने किया ये वादा

राहुल ने अपने घोषणा के जरिए किसान, नौजवान, रोजगार और गरीबों को साधने की कवायद की है और इसी कड़ी में उन्‍होंने नया वादा किया है.

राहुल ने अपने घोषणा के जरिए किसान, नौजवान, रोजगार और गरीबों को साधने की कवायद की है और इसी कड़ी में उन्‍होंने नया वादा किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गरीब, किसान, नौजवान के बाद अब पूर्व सैनिकों के लिए राहुल गांधी ने किया ये वादा

राहुल गांधी का फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पार्टी ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया गया. इसके जरिए राहुल गांधी ने 2019 के लिए पांच योजनाओं की घोषणा की, जिसे उन्होंने 'पंजा' बताया. राहुल ने अपने घोषणा के जरिए किसान, नौजवान, रोजगार और गरीबों को साधने की कवायद की है और इसी कड़ी में बुधवार को ट्वीट कर पूर्व सैनिकों को लुभाने की कोशिश की. उन्‍होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिख कि हमारे पूर्व सैनिक भारत के गौरव हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं. हम सिविल सेवा में योग्य पूर्व सैनिकों के प्रवेश की अनुमति देंगे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को 40 वर्ष से कम आयु के पूर्व सैनिकों के लिए खोला जाएगा.

Advertisment

कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

  • गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  • कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 22 लाख खाली पदों को मार्च 2020 तक भर देगी.
  • 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है.
  • हिन्दुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी.
  • मनरेगा के तहत 100 से 150 दिन गारंटी रोजगार कर दिया जाएगा.
  • किसान अगर कर्ज नहीं चुका पा रहा है तो इससे सिविल अपराध माना जाएगा.
  • शिक्षा सेक्टर के लिए हमने तय किया है कि जीडीपी का छह फीसदी पैसा हिन्दुस्तान की शिक्षा के लिए दिया जाएगा.
PM Narendra Modi rahul gandhi Sonia Gandhi lok sabha election 2019 Congress Manifesto General Election 2019
      
Advertisment