राहुल गांधी ने बीजेपी पर JeM प्रमुख मसूद अजहर की रिहाई का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर 1999 में आतंकी संगठन जैश-ए-महमूद के प्रमुख मसूद अजहर को रिहा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर 1999 में आतंकी संगठन जैश-ए-महमूद के प्रमुख मसूद अजहर को रिहा करने का आरोप लगाया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने बीजेपी पर JeM प्रमुख मसूद अजहर की रिहाई का लगाया आरोप

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर 1999 में आतंकी संगठन जैश-ए-महमूद के प्रमुख मसूद अजहर को रिहा करने का आरोप लगाया. राहुल ने यहां के निगम मैदान में आयोजित एक रैली में कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी से मेरा सवाल है, सीआरपीएफ जवानों को किसने मारा? जेईएम का प्रमुख कौन है-यह मसूद अजहर है. वह बीजेपी थी जिसने उसे भारतीय जेल से बाहर निकाला था.'

Advertisment

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ बलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में दूसरी बार ना'पाक' हरकत, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

राहुल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार आतंकवादी को भारतीय जेल से अफगानिस्तान के कांधार ले गई.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आतंक के सामने सिर नहीं झुकाती.'

तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने 1999 में जेईएम प्रमुख अजहर और दो अन्य आतंकवादियों मुस्ताक अहमद और अहमद उमर सईद शेख को अपहृत भारतीय विमान के यात्रियों को रिहा करने के बदले छोड़ दिया था.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi lok sabha election 2019 Karnataka jaish e mohammad Masood Azhah
Advertisment