/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/27/rahul-in-madurai-96-5-66.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
अमेठी में शनिवार को अपनी एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना भाषण अचानक कुछ देर के लिए बीच में रोक दिया. बता दें राहुल गांधी के भाषण देते समय अचानक पास की मस्जिद में अजान शुरू हो गई. अजान की आबाज सुनते ही राहुल गांधी ने अपना भाषण बीच में रोक दिया.
#WATCH Congress President Rahul Gandhi halts his speech during 'Azaan' in Amethi, earlier today. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/rHENio0eWp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2019
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: बिना अनुमति के प्रियंका कर रहीं थी रोड शो, पुलिस ने रोका
वहीं गुरुवार को वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो के दौरान एक दिल को छू लेने वाली कहानी घटित हुई. आपको बता दें पीएम मोदी को भारतीय कानून के तहत देश की सबसे उच्च कोटि की एसपीजी सिक्योरिटी प्रदान की गई है. गुरुवार को जब पीएम मोदी वाराणसी में अपने लाव-लश्कर के साथ मेगा रोड शो कर रहे थे. तभी हजारों की भीड़ में प्रधानमंत्री मोदी की नजर एक बूढ़े मुस्लिम पर पड़ी जो काफी देर से हाथ उपर करके पीएम को शॉल उपहाक स्वरूप भेट करना चाह रहा था.
लेकिन भीड़ के शोरगुल और मोदी-मोदी के नारों के बीच वह अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पा रहा था. तभी पीएम मोदी की नजर उस बूढ़े वयक्ति पर गई और उसके हाथों में भेट के रूप में शॉल देख पीएम ने उसकी मनसा जान ली.
इसके बाद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को रुकने को बोला और अपने एसपीजी कमांड़ो को शॉल लेने को कहा. कमांड़ो ने फौरन गाड़ी से उतर कर उस व्यक्ति से शॉल लेकर पीएम मोदी के हाथों में सौप दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने वृद्धा मुस्लिम युवक का आभार व्यक्त करते हुए उसको प्रणाम किया और शॉल को अपने गले में पहन लिया.
Source : News Nation Bureau