नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की मुलायम सिंह यादव की बात पर यह क्‍या बोल गईं राबड़ी देवी, नाराज हो सकती है सपा

मुलायम सिंह यादव ने एक दिन पहले नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थीं. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद भी दिया था.

मुलायम सिंह यादव ने एक दिन पहले नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थीं. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद भी दिया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की मुलायम सिंह यादव की बात पर यह क्‍या बोल गईं राबड़ी देवी, नाराज हो सकती है सपा

मुलायम सिंह यादव ने एक दिन पहले नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थीं. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद भी दिया था. अब बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी राबड़ी यादव ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने कहा- उनकी (मुलायम सिंह यादव) उम्र हो गई है. याद नहीं रहता कि कब क्‍या बोल देंगे. उनकी बोली का कोई मायने नहीं है.

Advertisment

एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता मुलयम सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए नरेंद्र मोदी की ही दोबारा पीएम बनने की इच्छा जताई. बजट सत्र के दौरान मुलायम सिंह ने कहा, 'हमलोग तो इतने बहुमत में नहीं आ सकते प्रधानमंत्री जी हम चाहते हैं कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें' उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें'.

ऐसे में जब अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए मायावती से गठबंधन का फैसला किया तो कभी राज्य में एक दूसरे की दुश्मन दोनों पार्टियों के गठबंधन का फैसला मुलायम सिंह यादव को रास नहीं आया था. 1995 में राजधानी लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती ने मुलायम सिंह यादव पर अपनी हत्या की साजिश रचने का बेहद गंभीर आरोप लगाया था.

मुलायम सिंह यादव के इस बयान को उनके बेटे अखिलेश यादव के लिए ही बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली में सत्ता के गलियारे तक का रास्ता बनाने वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उन्होंने मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है. चूंकि समाजवादी पार्टी के अंदर और पूरी यूपी में मुलायम सिंह यादव का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है ऐसे में इस बयान से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Source : News Nation Bureau

Mulayam Singh Yadan Rabri Devi election PM Narand Modi
Advertisment