राबड़ी देवी का राम विलास पासवान और सीएम नीतीश पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

राबड़ी ने कहा कि कभी दिल्ली में सरकारी आवास पाने के लिए लालू जी के पैरों गिड़गिड़ाया करते थे, वो आज चुनावी रैलियों में लालू यादव पर हमला बोलते हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
राबड़ी देवी का राम विलास पासवान और सीएम नीतीश पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

File Pic

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पसवान पर जमकर हमला बोला. राबड़ी ने कहा कि कभी दिल्ली में सरकारी आवास पाने के लिए लालू जी के पैरों गिड़गिड़ाया करते थे, वो आज चुनावी रैलियों में जेल में बंद लालू यादव पर आए दिन हमला बोलते हैं और कहते हैं कि वो अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं. आपको बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

Advertisment

राबड़ी देवी ने पासवान पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'रामविलास पासवान जी कह रहे हैं कि लालू जी करनी का फल भोग रहे हैं. ठीक ही बोले हैं. पासवान जैसे राजनीतिक रूप से ख़त्म आदमी को 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा MP बना ज़िंदा किया. जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी आवास प्राप्त करने के लिए लालू जी के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ा रहे थे.'

यह भी पढ़ें - चारा घोटाले में मदद की एवज में नीतीश कुमार की सरकार गिराना चाहते थे लालू प्रसाद यादव, सुशील मोदी का दावा

राबड़ी देवी इतने पर ही नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा, 'पासवान जी, इतना भी ज़मीर को जातिवादी भाजपाईन के यहां गिरवी मत रखिए. लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है. और यह काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है. आप जैसों के वश का यह है भी नहीं..लालू ऐसे ही नहीं बना जाता.. कभी अलौली जाकर भी संभाल करिए..'

यह भी पढ़ें - लालू से मिलने पर लगी रोक को लेकर बिफरे तेजस्वी यादव, मोदी-नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप

राम विलास पासवान के साथ-साथ उन्होंने बिहार के मौजूदा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा, 'रामविलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक RSS की चाटुकारिता कर रहे हैं. कहीं भी फंसते हैं तो लालू नाम की चालीसा का जाप करने में लग जाते हैं. मोदी, नीतीश, रामविलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका पाए तो अब 29 बरस के बेटे तेजस्वी के पीछे पड़ गए हैं. जनता इनको दौड़ाएगी...'

यह भी पढ़ें - BJP एमपी राजवीर सिंह के बिगड़े बोल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिया ये विवादित बयान

Source : News Nation Bureau

Ex CM Rabri Devi Rabri devi Attack on Nitish kumar Rabri devi attack on Ram Vilas Paswan Bihar RJD Supremo Lalu Prasad Yadav
      
Advertisment