Advertisment

Bihar : JDU-RJD के विलय का प्रस्ताव लेकर आए PK का क्या हाल किया राबड़ी देवी ने, जानें उन्हीं की जुबानी

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिहार की राजनीति गरम है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Bihar : JDU-RJD के विलय का प्रस्ताव लेकर आए PK का क्या हाल किया राबड़ी देवी ने, जानें उन्हीं की जुबानी

लालू प्रसाद और रावड़ी देवी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिहार की राजनीति गरम है. पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किताब 'गोपालगंज टू रायसीना-माई पोलिटिकल जर्नी' आने के बाद आरजेडी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं. किताब में जिक्र है कि महागठबंधन से बाहर होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दोबारा वापस आने की कोशिश की थी. इस पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और नीतीश कुमार के जेडीयू का विलय का प्रस्ताव दिया था.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : हरियाणा में BJP और AAP को मिला साथ, कांग्रेस का हाथ खाली

राबड़ी देवी ने कहा, प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद से मुलाकात की थी और प्रस्ताव रखा था कि आरजेडी और नीतीश कुमार के जेडीयू का विलय हो जाए और इस प्रकार बनने वाले नए दल को चुनावों से पहले अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किशोर लालू प्रसाद से इस प्रस्ताव को लेकर मुलाकात करने से इनकार करते हैं तो वह 'सफेद झूठ' बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने कहा, मैं इससे बहुत नाराज हो गई और उनसे निकल जाने को कहा, क्योंकि नीतीश के धोखा देने के बाद मुझे उन पर भरोसा नहीं रहा. बता दें कि राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी हैं. साल 2017 में नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस का अर्थ लूट और झूठ, सत्ता में आते ही करती है घोटाले- प्रकाश जावेड़कर

राबड़ी देवी ने कहा, हमारे सभी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी इस बात के गवाह हैं कि उन्होंने हमसे कम से कम पांच बार मुलाकात की. इनमें से अधिकांश तो यहीं (दस सर्कुलर रोड) पर हुईं और एक-दो मुलाकात पांच नंबर (पांच देशरत्न मार्ग-छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के आवास) पर हुईं. हाल में प्रकाशित अपनी आत्मकथा में लाल प्रसाद यादव ने दावा किया था कि जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दूत के तौर पर उनसे मुलाकात की थी और यह प्रस्ताव रखा था कि मुख्यमंत्री की पार्टी को महागठबंधन में फिर से शामिल कर लिया जाए.

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav JDU General Election 2019 rabari devi lok sabha election 2019 RJD prashant kishor Lok Sabha Seats in bihar PK
Advertisment
Advertisment
Advertisment