पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सिंह पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सनी देओल पर हमला करते हुए कहा, कि वह एक फिल्मी फौजी हैं, जबकि मैं एक असली फौजी हूं. हम उन्हें कड़ी शिकस्त देंगे. उन्होंने आगे कहा कि गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को उनसे कोई खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें- Aircel Maxis case : कोर्ट ने पी चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 6 मई तक बढ़ाया
गौरतलब है कि बीजेपी ने इसी सप्ताह को पंजाब के गुरदासपुर से बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना प्रत्याशी बनाया है.इसके पहले इसी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अन्य बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना थे.कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर राज्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ हैं.
बता दें कि सनी देओल की हाल ही में फिल्म 'ब्लैंक' आने वाली है.कैप्टन ने इस पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे चुनाव में भी 'ब्लैंक' ही रहेंगे.उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राज्य के सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
Source : News Nation Bureau